Friday , December 27 2024

मनचलों से परेशान छात्रा ने ट्वीट कर की शिकायत…

मनचलों से परेशान छात्रा ने ट्वीट कर की शिकायत…

गाज़ियाबाद, 09 फरवरी। वैशाली में एक छात्रा ने दो मनचलों की छेड़खानी से परेशान होकर ट्वीट कर पुलिस से शिकायत की है। आरोप है कि कार सवार आरोपी आते-जाते परेशान करते हैं। कौशांबी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। वैशाली निवासी एक छात्रा ने ट्वीट कर की शिकायत में बताया कि बीते पांच दिन से ट्यूशन आने-जाने के दौरान कार सवार दो युवक परेशान करते हैं। उसको लेकर उल्टे सीधे कमेंट भी करते हैं। पीड़िता ने आरोपी दोनों युवकों की कार का नंबर भी दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों को टैग कर मदद की गुहार लगाई है। कौशांबी थाना प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि छात्रा द्वारा ट्वीट कर की गई शिकायत संज्ञान में आई है। शिकायत के आधार पर आरोपियों की दिल्ली नंबर की कार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि पुलिस को पीड़िता की कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है

सियासी मियार की रिपोर्ट