क्रेडिट पॉलिसी से शेयर बाजार को मिली मजबूती, लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी…
नई दिल्ली, 10 फरवरी । भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर तेजी का रुख बनता नजर आ रहा है। मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से शेयर बाजार ने आज अच्छी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की।
लेकिन क्रेडिट पॉलिसी की अनिश्चितता के कारण शेयर बाजार में शुरू में ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से शुरुआती 45 मिनट में ही बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार लुढ़क कर लाल निशान में पहुंच गया। हालांकि सुबह 10 बजे क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान शुरू होते ही शेयर बाजार की जान भी लौट आई और कुछ ही मिनट में कमजोरी से उबर कर शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार करने लगा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 344.5 अंक की मजबूती के साथ 58,810.53 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स लगातार नीचे लुढ़कता रहा। बिकवाली के दबाव की वजह से सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स आज के ओपनिंग लेवल से 478.25 अंक का गोता लगाकर 58,332.28 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन 10 बजे आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति द्वारा क्रेडिट पॉलिसी के तहत रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने के फैसले का ऐलान होते ही शेयर बाजार पर भी सकारात्मक असर पड़ा। इस ऐलान के तुरंत बाद शेयर बाजार में खरीदार एक्टिव हो गए, जिससे 5 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछल कर 58,623.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 154.31 अंक की मजबूती के साथ 58,620.28 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 90.30 अंक की मजबूती के साथ 17,554.10 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। क्रेडिट पॉलिसी को लेकर बनी अनिश्चितता की आशंकाओं की वजह से शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया। जिसकी वजह से निफ्टी लगातार नीचे गिरता चला गया। बिकवाली के दबाव में निफ्टी अपने ओपनिंग लेवल से 126.95 अंक फिसल कर 17,427.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
सुबह 10 बजे मौद्रिक नीति समिति के फैसलों का ऐलान शुरू होते ही बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से निफ्टी भी कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा। कुछ ही मिनटों में निफ्टी उछल कर दोबारा हरे निशान में 17,523.30 अंक के स्तर पर आ गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में खरीद और बिक्री दोनों आम तौर पर समान स्तर पर होती नजर आई। जिसकी वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 44.50 अंक की बढ़त के साथ 17,508.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार बढ़त का रुझान दिखा रहा था। बीएसई का सेंसेक्स 265.53 अंक की मजबूती यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,765.18 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी भी प्री ओपनिंग सेशन में 125.30 अंक की तेजी यानी 0.72 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17,589 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 657.39 अंक की मजबूती के साथ 58,465.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 197.05 अंक की बढ़त के साथ 17,463.80 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट