Tuesday , December 31 2024

सच बोलने वाले जेल में है और अपराधी खुला घूम रहे हैं: महबूबा ने आशीष मिश्रा की जमानत पर कहा..

सच बोलने वाले जेल में है और अपराधी खुला घूम रहे हैं: महबूबा ने आशीष मिश्रा की जमानत पर कहा..

श्रीनगर, 11 फरवरी । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी की युवा शाखा के नेता वहीद पारा सहित कई लोग कथित झूठे आरोपों में जेल में हैं, लेकिन किसानों को वाहन से कुचलने वाला एक केंद्रीय मंत्री का बेटा खुला घूम रहा है।

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर यह कहा।

महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘उमर खालिद, फहाद शाह, वहीद पारा और सिद्दीकी कप्पन झूठे आरोपों को लेकर जेल में हैं, लेकिन एक मंत्री का बेटा किसानों को कथित तौर पर कुचलने के बाद खुला घूम रहा है। (नाथूराम) गोडसे के भारत में अपराधी खुला घूम रहे हैं और सच बोलने वाले लोग जेल में हैं। ’’

गौरतलब है कि पिछले साल तीन अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की लखीमपुर खीरी की यात्रा के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में इलाके में आठ लोग मारे गये थे। आशीष मिश्रा भी घटना के आरोपियों में शामिल है।

सियासी मियार की रिपोर्ट