Sunday , December 29 2024

सऊदी अरब अरामको में अपने चार प्रतिशत शेयर निवेश कोष में हस्तांतरित करेगा…

सऊदी अरब अरामको में अपने चार प्रतिशत शेयर निवेश कोष में हस्तांतरित करेगा…

दुबई, 13 फरवरी सऊदी अरब ने सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज पेट्रोलियम कंपनी अरामको में सरकार की चार प्रतिशत हिस्सेदारी या करीब 80 अरब डॉलर सरकारी निवेश कोष में हस्तांतरित करने की घोषणा की है। सऊदी अरब यह कदम अपनी ऊर्जा पर निर्भर अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने को उठा रहा है।

सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी का मूल्यांकन 2,000 अरब डॉलर से कुछ कम है।

अरामको में 94 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सरकारी सबसे बड़ी शेयरधारक है। वर्ष 2019 में कंपनी के शेयरों की पेशकश रियाद के तदावुल शेयर बाजार में की गई थी।

सियासी मियार की रिपोर्ट