इकबाल खान के घर फिर गूंजी किलकारी, खुशी में बोले- मैं फिर डायपर बदलने को हूं तैयार…
मुंबई, 13 फरवरी इकबाल खान और उनकी पत्नि स्नेहा दूसरी बार पेरेंट्स बन चुके हैं। सबअर्बन नर्सिंग होम में स्नेहा ने 11 फरवरी की सुबह बच्ची को जन्म दिया है। यह इनका दूसरा बच्चा है। पहले इनकी 10 साल की एक बेटी थी, जिसका नाम अम्मारा है। अब इन्होंने दूसरी का नाम इफ्जा रखा है। इसके बारे में खुद ऐक्टर ने बताया है। इकबाल ने कहा, ‘स्नेहा ने बच्ची का नाम इफ्जा रखा है, जिसका मतलब गार्जियन एंजल है। हम धन्य हैं। मेरी बड़ी बेटी अमारा हमेशे से एक बहन चाहती थी और वह बहुत खुश है। स्नेहा और इफ्जा दोनों ठीक हैं।’
बकता दें कि इकलाब का जन्मदिन 10 फरवरी को होता है और 11 फरवरी को उनकी बेटी का इस दुनिया में आना उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। वह कहते हैं, ‘मेरी बेटी ने एक दिन बाद पैदा होने का सोचा, जिससे हम अगले साल बैक-टू-बैक दो सेलिब्रेशन कर सकें।’ उन्होंने आगे कहा कि वह एक बार पिता की जिम्मेदारी उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनका कहना है, ‘मैं वो पिता बनने के लिए तैयार हूं, जो बच्चों की लंगोट बांधते हैं। बीच रात में उठने पर उनको लोरी गाकर सुलाते हैं। अम्मारा के जन्म के समय भी मैं यही सब करता था। उसके आने के बाद मैं काफी बदल गया था। मैं पहली बार पिता बना था। और अब इफ्जा के बाद भी मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत समझ रहा हूं।’
उनका कहना है, ‘मैं अपने बच्चों को पूरा प्यार देना चाहता हूं और उन्हें सही चीजें करना सिखाना चाहता हूं। उन्हें अच्छा इंसान बनाना चाहता हूं। मैं और स्नेहा बहुत खुश हैं और अम्मारा और इफ्जा के साथ आगे की लाइफ जीने के लिए भी तैयार हैं।’
बता दें कि इकबाल को आपने अभी कलर्स पर आने वाले शो ‘नीमा डेन्जोंगपा’ में देखा था। इसके पहले भी वह कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट