मोदी की रैली के कारण सीएम चन्नी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस ने बताया-शर्मनाक….
चंडीगढ़, 14 फरवरी। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को सोमवार को चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के कारण ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी रैली में शामिल होने के लिए सीएम चन्नी को पंजाब के होशियारपुर जाना था। जिसके चलते चन्नी होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में नहीं पहुंच पाए। अब इस मामले में कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ में पीएम मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। दरअसल आज होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली थी। जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चंड़ीगढ़ से होशियापुर रैली के लिए निकलना था। लेकिन प्रशासन ने जालंधर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हवाला देकर सीएम चन्नी के हेलीकॉप्टर को होशियारपुर में लैंड करने की इजाजत नहीं दी। बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कारण पंजाब में नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। वहीं इससे पहले राहुल गांधी के चॉपर को उतरने की इजाजत दी गई थी। इस मामले में कांग्रेस के सीनियर नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि सीएम को यहां होशियारपुर में आना था, लेकिन यह शर्मनाक है कि इस सरकार ने चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने की अनुमति रद्द कर दी। अगर चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान नहीं लिया तो मैं समझ जाऊंगा कि यह चुनाव स्वांग और दिखावा भर है। सुनील जाखड़ ने कहा कि कुछ दिन पहले जब पीएम मोदी फिरोजपुर नहीं जा पाए थे तब कहा गया कि उनकी जिंदगी को खतरा था, लेकिन आज चन्नी को होशियारपुर आने से रोका गया, मोदी को इसपर कुछ रोशनी डालनी चाहिए। राहुल गांधी की होशियारपुर रैली में पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई नेता मौजूद हैं। राहुल ने कहा कि चरणजीत चन्नी गरीब घर के बेटे हैं। वह गरीबी को समझते हैं। वह पंजाब में अरबपतियों की सरकार नहीं चलाएंगे। पंजाब में किसानों, गरीबों, मजदूरों और स्मॉल-मीडियम इंडस्ट्रीज की सरकार चलाएंगे। नोटबंदी के बाद से देश की बुरी हालत शुरू हुई। देश में बेरोजगारी फैल गई। इंडस्ट्रियां तबाह हो गई। जीएसटी गलत ढंग से लागू कर दिया। बता दें पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट