Thursday , January 2 2025

तेज प्रताप के आवास पर हुआ हमला और उनके करीबी को दी जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज…

तेज प्रताप के आवास पर हुआ हमला और उनके करीबी को दी जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज…

पटना, 14 फरवरी । राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव के आवास पर बीते रविवार की रात को जमकर बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि 10 युवक आवास के भीतर घुस गए और हंगामा करने लगे। साथ ही तेज प्रताप के करीबी सृजन स्वराज को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। हालांकि घटना के वक्त तेज प्रताप यादव अपने आवास 2 एम स्टैंड रोड में मौजूद नहीं थे।

इसको लेकर सृजन स्वराज ने लिखित रूप से सचिवालय थाने को जानकारी दी है। सृजन स्वराज ने कहा कि गौरव यादव अपने 10 लड़कों के साथ जबरन तेज प्रताप के आवास में घुसे। इसके बाद जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता सृजन स्वराज ने पुलिस को यह भी बताया है कि आरोपित शराब के नशे में था। सृजन स्वराज ने यह भी कहा है कि सभी आरोपित शराब के नशे में था। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बता दें कि सृजन स्वराज छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं। हालांकि अभी वो युवा राजद के उपाध्यक्ष हैं। सृजन स्वराज ने आशंका जताई है कि गौरव यादव से उन्हें जान का खतरा है और उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। इसलिए सृजन ने पटना पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

बता दें कि चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में 15 फरवरी को रांची की विशेष सीबीआई अदालत फैसला सुनाएगी। कोर्ट की सुनवाई से पूर्व लालू यादव रांची पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि सुनवाई के लिए तेज प्रताप को भी पिता लालू प्रसाद के जाना था। हालांकि आखिरी मौके पर तेज प्रताप का प्रोग्राम बदल गया।

सियासी मीयार की रिपोर्ट