Friday , January 3 2025

पश्चिम बंगाल में 16 फरवरी से प्राथमिक स्कूलों की कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए अधिसूचना जारी…

पश्चिम बंगाल में 16 फरवरी से प्राथमिक स्कूलों की कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए अधिसूचना जारी…

कोलकाता, 15 फरवरी । पश्चिम बंगाल सरकार ने अलग से एक अधिसूचना जारी कर सभी जिलाधिकारियों और प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 16 फरवरी से, नर्सरी से कक्षा सात तक की कक्षाएं प्रारंभ की जाएं।

जिलाधिकारियों को जारी एक अधिसूचना में स्कूली शिक्षा विभाग ने कहा कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शिक्षा) को उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्कूलों के साथ समन्वय करने के लिए नोडल अधिकारी के तौर पर काम करना चाहिए ताकि स्कूलों में सेनिटाईजेशन और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद, 16 फरवरी से कक्षाएं प्रारंभ की जा सकें।

अधिसूचना में कहा गया, “कक्षा एक से सात तक के सभी गैर-शिक्षण कर्मचारियों को 15 फरवरी तक अपने स्कूल आने को कहा गया है ताकि 16 फरवरी से कक्षाएं शुरू की जा सकें।”

निचली कक्षाओं के लिए कोविड महामारी फैलने के करीब दो साल के अंतराल के बाद कक्षाएं शुरू होंगे। आठवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं तीन फरवरी से शुरू हो चुकी हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट