कानपुर : डेयरी समेत तीन दुकानों में लगी भीषण आग, फटे गैस सिलेंडर…
कानपुर, 15 फरवरी। बर्रा थाना क्षेत्र में कबाड़ की दुकान में लगी आग अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दुकान में रखे गैस सिलेंडर फट गये। तेज आवाज के साथ फटे गैस सिलेंडर से इलाके में अफरा तफरी मच गई। जब तक आग को बुझाई गई तब तक डेयरी समेत तीन दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा आठ इलाके में स्थित ग्रीन बेल्ट हनुमान मंदिर के बगल में देर रात अचानक एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। इससे पहले कि कोई आग को देख पाता आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग ने पड़ोस में स्थित दो और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दुकानों के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया। जिसमें दो दुकाने कबाड़ की तो एक दुकान डेयरी की थी जिसके अंदर गैस सिलेंडर रखे थे जो कि आग की तेज लपटों में आकर फट गए और जोरदार धमाका हुआ। इससे इलाके में दहशत फैल गई।
आग का विकराल रूप देख लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाना शुरू कर दिया। आग की लपटें इतनी ज्यादा तेज थी कि उनको बुझाने के लिए दमकल की लगभग आठ गाड़ी पानी लग गया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। दूध डेयरी संचालक ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट