पांच वर्ष में सभी क्षेत्रों में कमियों को दूर करे दिल्ली पुलिस: शाह…
नई दिल्ली, 16 फरवरी । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि दिल्ली पुलिस अगले पांच वर्ष में मामलों की जांच से लेकर पुलिसकर्मियों के कल्याण सहित हर क्षेत्र में कमियों को दूर करने के लक्ष्य के साथ काम करे और आजादी के 100 वर्ष पूरे होने के समय की राजधानी की सर्वश्रेष्ठ पुलिस बनने के लिए भी रोड मैप तैयार करे। श्री शाह ने बुधवार को यहां दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि देश की राजधानी की पुलिस होने के नाते दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने तथा अन्य राज्यों की पुलिस के लिए प्रेरणा स्रोत बनने के लिए उसे अगले पांच वर्षों में मामलों की जांच से लेकर जन कल्याण तथा पुलिसकर्मियों के कल्याण के क्षेत्र में तमाम कमियों को दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों में देश आजादी की शताब्दी पूरे होने का जश्न मनाएगा और दिल्ली पुलिस को उस समय के लिए अपना रोड मैप तैयार करना होगा कि उस समय राजधानी में पुलिस व्यवस्था को किस ऊंचाई पर ले जाना है। उन्होंने कहा कि देश अभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और अगले 25 वर्ष के अमृत काल के दौरान हमें भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बनाने का संकल्प लेना होगा। सभी देशवासियों को भारत को मजबूत, समृद्ध, शिक्षित और स्वस्थ बनाने के साथ-साथ दुनिया में पहले नंबर पर आने का संकल्प लेना होगा। श्री शाह ने कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस की सेवा भावना और कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश के अन्य पुलिस बलों को भी प्रेरणा मिली है। उन्होंने इस दौरान लोगों की सेवा और सहायता करते हुए कोरोना के कारण अपनी जान गंवाने वाले 79 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। गृह मंत्री ने दिल्ली दंगों की जांच और अन्वेषण के लिए भी दिल्ली पुलिस की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अपने आठ दशक की यात्रा में विभिन्न चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है और उम्मीद है कि समय के साथ बदलते हुए वह आगे भी इसी तरह से सफलतापूर्वक काम करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आवास तथा अन्य ढांचागत सुविधाओं के लिए 450 करोड़ रुपए से भी अधिक की परियोजनाओं को चला रही है और इससे भविष्य में पुलिसकर्मियों की आवास समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी। श्री शाह ने इस मौके पर उल्लेखनीय सेवा तथा वीरता के लिए पुलिसकर्मियों को विभिन्न पुलिस पदकों से भी सम्मानित किया। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर एक डाक टिकट भी जारी किया जिसमें दिल्ली पुलिस की विभिन्न सेवाओं की झलक दिखाई दे देती है। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने इस मौके पर कहा कि दिल्ली पुलिस ने पिछले आठ दशक के दौरान हर क्षेत्र में सभी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस राजधानी के लोगों को 30 कार्यों के लिए ई-सेवा उपलब्ध करा रही है। महिलाओं की सुरक्षा के बारे में प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हर जिले में महिला पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और एसएचओ की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2025 तक बल में महिलाओं की हिस्सेदारी 25 फ़ीसदी करने का लक्ष्य रखा है। इस मौके पर केंद्रीय संचार राज्य मंत्री डीएस चौहान, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, सभी केंद्रीय पुलिस बलों के महानिदेशक, गृह मंत्रालय तथा दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट