यूपी चुनाव: राज्य मंत्री ब्रजेश पाठक बोले- सपा बुरी तरह से परिवारवाद में उलझी, जनता इन्हें फिर देगी नकार…
लखनऊ, 17 फरवरी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब सभी की निगाहें तीसरे चरण पर है। यही कारण है कि सभी बड़े नेताओं ने तीसरे चरण की सीटों की तरफ अपनी नजर कर ली है। लेकिन इन सबके बीच नेताओं के जुबानी जंग समय के साथ तेज होती जा रही है। हर पार्टी के नेता या मंत्री एक-दूसरों पर आरोप- प्रत्यारोप लगाते ही रहते है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मंत्री ब्रजेश पाठक ने दावा किया है कि जनता समाजवादी पार्टी को फिर से नकार देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना सही है। राष्ट्रवाद और यूपी को विकास की मुख्य धुरी बनाए रखने के लिए, क़ानून का राज बनाए रखने के लिए सभी को भाजपा को वोट करना है। समाजवादी पार्टी बुरी तरह से परिवारवाद में और गुंडागर्दी में उलझी हुई है, जनता इन्हें फिर नकार देगी।
समाजवादी पार्टी पर जमकर बोला था हमला
बता दे कि कुछ समय पहले भी कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि यूपी में दंगा कराने वाले भाईचारे की बात कर रहे हैं। सपा के उम्मीदवार और पीछे से उनके साथ खड़े गुंडे लोगों को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं। अखिलेश जी! ये कौन सा भाईचारा है? यूपी को तुष्टिकरण की आग में झोंकने वाले आज भाईचारा सिखा रहे हैं। जो खुद के घर में भाईचारा न निभा और बना पाया हो वह भाईचारा की बात करे तो हास्यास्पद है।
मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि दरअसल इनका भाईचारा गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों, बलात्कारियों से ही है। जिनके संरक्षण के लिए ये सत्ता में वापसी का मंसूबा पाले हैं। जनता इन दंगाइयों और बलवाइयों की वापसी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि जिस समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं की अवहेलना की वो आज फिर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। सपा अध्यक्ष दंगाइयों को साथ लेकर भाईचारे की बात कर रहे हैं उनको जनता 10 मार्च को पूरे तौर पर नकार देगी। सपा को दहाई की संख्या पार करने में मुश्किल आएगी।
सत्ता में रहकर लुटवाए थे घर
कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा था कि ये लाल टोपी व लाल पोटली यूपी की जनता को छलने वाली है। साल 2017 तक सपा ने जनता को लूटा और छला है। इन्होंने युवाओं के संग धोखा किया है। साल 2017 से पहले यूपी में सपा ने नौकरियों में धांधली की। पाठक ने आगे कहा था कि सबको याद है जब ये सत्ता में नहीं थे इन्होंने मकान व बेरोजगारी भत्ता देने के लिए फॉर्म भरवाए थे। इन्होंने न घर दिया था, न भत्ता दिया था। सत्ता में आए थे तो इन्होंने लोगों के घर लुटवाए थे, जमीनें कब्जा करवाई थी। रोजगार तो गुंडों, माफियाओं, भूमाफियाओं को दिया था। उन्होंने कहा कि इस बार फिर से ये लोग नए पैकेट में पुराना धोखा ही लाए हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट