ब्रिटेन व संरा ने की मिंस्क समझौते को लागू करने की अपील…
लंदर, 17 फरवरी।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और संयुक्त राष्ट्र (संरा) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के बीच यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव पर बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने मिंस्क समझौते को लागू किये जाने की जरूरत पर बल दिया है।
इस संबंध में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बुुधवार को जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने विवाद के संबंध में दोनों देशों की जिम्मेदारी को दोहराते हुए कि संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के तहत वें अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें और संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों की संप्रभुता और भाैगोलिक अखंडता का सम्मान करे। इस बयान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने मिंस्क समझौते को लागू किये जाने के लिए सभी पक्षों से पूरी ईमानदारी से काम किये जाने की जरूरत को रेखांकित किया है।
डोनबास क्षेत्र और यूक्रेनी सरकार तथा इससे अलग हुए डोनेत्स्क व लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक के बीच विवाद 2014 से चला आ रहा है। इस विवाद के राजनीतिक समाधान के लिए नोरमेंडी समूह के देशों रूस, जर्मनी, यूक्रेन और फ्रांस ने फरवरी 2015 में मिंस्क समझौता किया था। इस समझौते का अनुपालन नहीं होने से छुटपुट विवाद या झड़प जारी है।
इस संबंध में रूस, यूक्रेन पर समझौते का क्रियांवयन नहीं करने का और इसी कारण से विवाद के सुलाझाने में बातचीत में देरी होने का आरोप लगाता रहा है।
इस बीच यूक्रेन में जारी तनाव पर दुनिया भर की नजर बनी हुई है जहां पश्चिमी देश यह आशंका जताने में लगे हैं कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है तो दूसरी ओर रूस लगातार इस बात पर जोर दे रहा है कि उसकी किसी पड़ोसी देश पर हमले की कोई मंशा नहीं है।
सियासी मियार की रिपोर्ट