सागरमाला के तहत 1.05 लाख करोड़ रुपये की 131 परियोजनाएं, 33 हो चुकी हैं पूरी: सर्बानंद सोनोवाल…
नई दिल्ली, 18 फरवरी । केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि महाराष्ट्र में सागरमाला के तहत 1.05 लाख करोड़ रुपये की 131 परियोजनाओं की शुरुआत गई, जिसमें से 33 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। मौजूदा समय में सागरमाला के तहत केन्द्र सरकार 131 परियोजनाओं में से 46 परियोजनाओं को 2078 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दे रही है।
इनमें से अबतक 13 महत्वकांक्षी परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। इसमें महाराष्ट्र सरकार भी पूरा सहयोग दे रही है।
गुरुवार शाम मुंबई में ‘सर्वाधिक प्रतीक्षित’ जल टैक्सी सेवा की शुरुआत करने के मौके पर उन्होंने कहा कि मुंबई में इस तरह की वाटर टैक्सी की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि मछुआरों के उत्थान के लिए सागरमाला के तहत वित्त पोषण के लिए चार मछली पकड़ने की बंदरगाह परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। रत्नागिरी जिले में मिरकावाड़ा फिशिंग हार्बर का चरण II विस्तार पूरा हो चुका है, ससून डॉक का आधुनिकीकरण और सिंधुदुर्ग जिले में रायगढ़ और आनंदवाड़ी में करंजा का विकास कार्यान्वयन में है।
सियासी मियार की रिपोर्ट