कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर एनआईए की छापेमारी..
श्रीनगर, 19 फरवरी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर घाटी में शनिवार को कई स्थानों पर छापेमारी शुरू की है।
जानकारी के अनुसार एनआईए ने पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से बारामूला जिले के कुपवाड़ा, गांदरबल, पुलवामा और सोपोर इलाके में छापेमारी शुरू की है।
हालांकि यह अभी पता नहीं चल सका है कि यह छापेमारी किस मामले में की जा रही है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
उल्लेखनीय है कि इसी हफ्ते की शुरुआत में एनआईए ने पिछले साल जून में जम्मू के भटिंडी इलाके से आईईडी की बरामदगी से संबंधित दो मामलों में कई स्थानों पर छापे मारे थे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट