औरैया : मतदान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी…
औरैया, 19 फरवरी । जनपद में रविवार को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर इस बार विशेष तैयारियां की हैं, ताकि सभी का कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके और मतदाता निःसंकोच अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इसके लिए 16 सरकारी एंबुलेंस तैनात की जाएंगी। इसके साथ ही 14 आरआरटी टीम लगाई गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने 1280 मतदान केंद्रों के हिसाब से एंबुलेंस खड़ी करने के लिए प्वाइंट चिन्हित किए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि किसी भी मतदान केंद्र तक पहुंचने में एंबुलेंस को पांच से सात मिनट का समय लगेगा। हर मतदान केंद्र पर मेडिसिन किट चुनाव कर्मियों के लिए उपलब्ध होंगी, ताकि जरूरत पड़ने पर वह किसी को भी दी जा सकें। इतना ही नहीं मेडिकल मोबाइल टीमों के पास भी मेडिसिन किट उपलब्ध रहेंगी। किसी भी मतदान केंद्र पर यदि अतिक्ति मेडिसिन किट की जरूरत होगी तो मोबाइल टीम उपलब्ध कराएगी।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा.शिशिर पुरी ने बताया कि जनपद में 1280 बूथ बनाये गए हैं। सभी मतदाताओं से अपेक्षा की जा रही है कि वह मॉस्क पहनकर ही मतदान केंद्र पहुंचें, यदि कोई मतदाता बिना मॉस्क लगाए पहुंचेगा तो मॉस्क भी मिलेगा। मतदान केंद्र पर प्रवेश से पहले कोविड हेल्प डेस्क पर मतदाताओं की स्क्रीनिंग होगी। सभी चुनाव कर्मियों को शासन की ओर से निर्देश हैं कि वह अच्छे से मॉस्क लगाकर रहें और सामाजिक दूरी का भी पालन करें। इसके साथ ही सेनेटाइजर इस्तेमाल करते रहें। फिर भी यदि किसी की तबियत बिगड़ती है तो मतदान केंद्र पर दवाओं की किट भी उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनिंग के जरिए मतदाताओं की स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने आह्वान किया कि मतदाता खुद भी जागरूकता का परिचय देते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और सुरक्षित मतदान संपन्न कराने में मदद करें।
एम्बुलेंस सेवा प्रभारी ने बताया कि मतदान के दिन मुख्यालय व प्रत्येक ब्लॉक में दो एम्बुलेंस 108 नंबर तैनात रहेगी। एंबुलेंस पूरे जनपद में चिन्हित किए गए स्थानों पर तैनात रहेंगी। एंबुलेंस खड़ी रखने का स्थान इस हिसाब से चिन्हित किया गया है ताकि सभी मतदान केंद्रों तक एंबुलेंस पांच से सात मिनट में उपलब्ध कराई जा सके।
सियासी मीयार की रिपोर्ट