देश भर में 100 स्थानों पर किसान ड्रोन को सक्रिय देख हुई खुशी : प्रधानमंत्री मोदी..
नई दिल्ली, 19 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश भर में 100 स्थानों पर किसान ड्रोन को क्रियान्वित होते देखकर मुझे खुशी हुई।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “देश भर में 100 स्थानों पर किसान ड्रोन को काम करते हुए देखकर खुशी हुई।
यह एक जीवंत स्टार्ट-अप, गरुड़ एयरोस्पेस द्वारा एक सराहनीय पहल है। नवोन्मेषी तकनीक हमारे किसानों को सशक्त बनाएगी और कृषि को अधिक लाभदायक बनाएगी।”
किसानों की मदद करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारत के विभिन्न शहरों और कस्बों में पूरे भारत के खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए 100 किसान ड्रोन को हरी झंडी दिखाई। यह अभियान पंजाब, उत्तर प्रदेश और गोवा सहित कई राज्यों के लिए शुरू किया गया था।
प्रधानमंत्री ने इसे 21वी सदी की आधुनिक कृषि व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय करार दिया। गरुड़ एयरोस्पेस ने अगले दो वर्षों में एक लाख मेड इन इंडिया ड्रोन बनाने का लक्ष्य रखा है। इससे अनेकों युवाओं को नए रोजगार और नए अवसर मिलेंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट