आखिरी अफगान शरणार्थियों का समूह न्यू जर्सी से रवाना….
वाशिंगटन, 20 फरवरी। अमेरिका के आठ सैन्य प्रतिष्ठानों में पुनर्वास की प्रतीक्षा कर रहे हजारों अफगान शरणार्थियों में से शरणार्थियों का आखिरी समूह शनिवार को न्यू जर्सी के एक सैन्य प्रतिष्ठान से रवाना हो गया और इसी के साथ ही अगस्त में काबुल से लोगों को निकालने के साथ शुरु हुआ यह सफर खत्म हो गया है।
शरणार्थी पुनर्वास संगठनों की मदद से अफगान लोगों ने हाल के महीनों में सैन्य अड्डों से धीरे-धीरे जाना शुरू कर दिया था और वे अमेरिका में नयी जिंदगियों की शुरुआत कर रहे हैं। तालिबान के काबुल पर कब्जा जमाने के बाद अफगान नागरिकों ने देश छोड़ना शुरू कर दिया था।
अमेरिका ने ‘ऑपरेशन एलीज वेलकम’ के तौर पर 76,000 अफगान लोगों को स्वीकार किया, जो दशकों में देश में सबसे बड़ी संख्या में शरणार्थियों का पुनर्वास है।
इस कवायद में भाग ले रहे नौ राष्ट्रीय पुनर्वास संगठनों में से एक ‘लुथरन इमिग्रेशन एंड रिफ्यूजी सर्विस’ के सीईओ और अध्यक्ष कृष ओ’मारा विग्नराजा ने कहा, ‘‘ऑपरेशन एलीज वेलकम में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है।’’
उन्होंने कहा कि अफगान अब भी अपने देश में तालिबान शासन के तहत खतरे का सामना कर रहे हैं और साथ ही जो लोग अमेरिका में आए हैं, उन्हें अब भी मदद की आवश्यकता होगी।
आंतरिक सुरक्षा विभाग ने बताया कि अमेरिका की अगले साल तक हजारों अफगान शरणार्थियों को शरण देने की योजना है लेकिन वे छोटे-छोटे समूहों में आएंगे और उन्हें एक स्थान पर ठहराया जाएगा, जो अभी तय नहीं किया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट