Tuesday , December 31 2024

शहरी निकाय चुनाव : तमिलनाडु में 60.70 फीसदी मतदान, चेन्नई में सबसे कम वोट पड़े

शहरी निकाय चुनाव : तमिलनाडु में 60.70 फीसदी मतदान, चेन्नई में सबसे कम वोट पड़े

चेन्नई, 20 फरवरी । तमिलनाडु में शनिवार को हुए शहरी निकाय चुनावों में 60.70 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव में मुख्य मुकाबला विपक्षी दल अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के बीच है।

तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग (टीएनएसईसी) के अनुसार, कुल 21 नगर निगमों में हुए चुनावों में से ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन में सबसे कम 43.59 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करुर में सबसे ज्यादा 75.84 प्रतिशत मतदान हुआ।

एक चरण में राज्य में 21 निगमों, 138 नगरपालिकाओं, 490 शहर पंचायतों और 649 शहरी स्थानीय निकायों में 12,838 पदों के लिए चुनाव हुए। इन चुनावों में कुल 74,416 मतदाताओं की किस्मत दांव पर लगी है।

एसईसी ने बताया कि धर्मापुरी नगर पालिका में शानदार 81.37 प्रतिशत मतदान हुआ और नीलगिरी में सबसे कम 59.98 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मिलाकर शहर पंचायतों और नगर पालिकाओं में क्रमश: 74.68 और 68.22 फीसदी मतदान हुआ जबकि अत्यधिक शहरीकृत नगर निगमों में बेहद कम 52.22 फीसदी मतदान हुआ।

चुनाव नतीजे 22 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

तमिलनाडु में एक दशक से अधिक समय बाद स्थानीय निकाय चुनाव कराए गए हैं। आखिरी बार 2011 में चुनाव कराए गए थे, जब राज्य में अन्नाद्रमुक सत्ता में थी।

सियासी मियार की रिपोर्ट