प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई दी…
नयी दिल्ली, 20 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को उनके राज्य की स्थापना दिवस की बधाई दी और उनके योगदान की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मिजोरम के लोगों को उनके राज्य की स्थापना दिवस पर बधाई। भारत को मिजो संस्कृति और देश की प्रगति में मिजोरम के योगदान पर बहुत गर्व है। मैं मिजोरम के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य तथा कुशलक्षेम की कामना करता हूं।’’
उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के लोगों को भी उनके राज्य की स्थापना दिवस पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य के लोग अपनी शानदार प्रतिभा और मेहनती स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं। ईश्वर करें कि राज्य आने वाले वक्त में विकास की नयी ऊंचाइयों को छूए।’’
मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश दोनों को आज ही के दिन 1987 में राज्य का दर्जा दिया गया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट