कृषिफाई ने कारोबार विस्तार के लिए विभिन्न निवेशकों से 35 लाख डॉलर जुटाए…
नई दिल्ली, 22 फरवरी । कृषि प्रौद्योगिकी स्टार्टअप कृषिफाई ने देशभर में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए निवेशकों से 35 लाख डॉलर जुटाए हैं।
पिछले साल अगस्त में कंपनी ने ओमिडयार नेटवर्क इंडिया, अंकुर कैपिटल और ओरियोस वेंचर्स के नेतृत्व में पूर्व-श्रृंखला ए वित्तपोषण दौर में 27 लाख डालर जुटाए थे।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के पूर्व छात्रों राजेश रंजन, मनीष अग्रवाल और अविनाश कुमार द्वारा वर्ष 2019 में स्थापित गुरुग्राम स्थित कृषिफाई ने अगस्त, 2021 में पहले ही 27 लाख डॉलर जुटा लिए थे, और अब उसने 35 लाख डॉलर का अतिरिक्त वित्तपोषण जुटाया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट