Friday , January 3 2025

कॉमेडियन रोजी ओडोनेल पर जमकर भड़की प्रियंका चोपड़ा…

कॉमेडियन रोजी ओडोनेल पर जमकर भड़की प्रियंका चोपड़ा…

लॉस एंजेलिस, 24 फरवरी । ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने मशहूर कॉमेडियन रोजी ओडोनेल को जमकर लताड़ा है। दरअसल हाल ही में कॉमेडियन रोजी ओडोनेल ने प्रियंका को दीपक चोपड़ा की बेटी के रूप में भ्रमित करने के लिए माफी मांगी थी। रोजी ने माफी मांगते वक्त प्रियंका को ‘निक जोनस’ की पत्नी’, ‘कोई चोपड़ा’ और यहां तक कि ‘चोपड़ा पत्नी’ जैसे वाक्यांशों के साथ उनका परिचय दिया था। जिसके बाद प्रियंका ने गुरुवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए कॉमेडियन को जमकर खरी-खरी सुनाईं।

प्रियंका ने लिखा-‘सभी को नमस्कार। कुछ विचार.. मैंने कभी भी खुद को इतनी गंभीरता से नहीं लिया कि हर कोई यह जाने कि मैं कौन हूँ, या मैंने अब तक क्या काम किए हैं। लेकिन अगर आप निजी मुठभेड़ के लिए सार्वजनिक माफी मांगना चाहते हैं। तो मुझे लगता है कि आपको पहले कुछ समय निकालकर मेरा नाम गूगल कर लेना चाहिए या सीधे मेरे तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिए। हम सभी अपने अद्वितीय व्यक्तित्व के लिए सम्मान के पात्र हैं और विशेष रूप से ‘कोई’ या ‘पत्नी’ के रूप में संदर्भित नहीं हैं। अगर हम अपने मतभेदों का प्रामाणिक तरीके से सम्मान करना सीख सकते हैं, तो जिस दुनिया में हम अपने बच्चों की परवरिश करते हैं, वह अद्भुत होगी।इसके अलावा पीएस-जैसा कि मैंने पहले कहा है, सभी चोपड़ा महान दीपक से संबंधित नहीं हैं, जैसे सभी स्मिथ महान विल स्मिथ से संबंधित नहीं हैं।’

प्रियंका का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं प्रियंका के पति निक जोनस ने भी प्रियंका के इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा-‘सही कहा माय लव!’ इससे पहले प्रियंका चोपड़ा कुछ रिपोर्ट्स में अपना में परिचय निक जोनस की वाइफ कहकर दिए जाने पर जमकर भड़कीं थी और सभी से सवाल करते हुए पूछा था कि बहुत ही दिलचस्प है कि मैं दुनिया की सबसे आइकॉनिक फ्रेंचाइजी में से एक का प्रमोशन कर रही हूँ और मुझे फिर भी वाइफ ऑफ… कहकर बुलाया जाता है। गौरतलब है, प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। वह एक शानदार अभिनेत्री – निर्माता होने के साथ-साथ ‘ग्लोबल यूनिसेफ गुडविल एम्बेस्डर’ भी हैं। प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अमेरिकन फिल्म टेक्स्ट फॉर यू में नजर आएंगी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट