Sunday , December 29 2024

लखनऊ के ऐशबाग जंक्शन को सेटेलाइट स्टेशन बनाने का कार्य शुरू, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित…

लखनऊ के ऐशबाग जंक्शन को सेटेलाइट स्टेशन बनाने का कार्य शुरू, कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित…

-लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस गुरुवार अपराह्न से 27 फरवरी तब गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से चलेगी…

-यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से नहीं चलेगी और बादशाह नगर स्टेशन पर भी नहीं जाएगी...

लखनऊ, 24 फरवरी। राजधानी लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन बनाने का कार्य शुरू हो गया है। इसके चलते गुरुवार से 27 फरवरी तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन बनाने के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होना है। इसके चलते गुरुवार से 27 फरवरी तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से गुरुवार को चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 27 फरवरी तक और गोरखपुर स्टेशन से चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 से 27 फरवरी तक निरस्त कर दी गई है। लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 11110 लखनऊ जंक्शन-झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस और झांसी से चलने वाली 11109 झांसी-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 और 26 फरवरी को निरस्त कर दी गई है।

इसी तरह से लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 05490 लखनऊ-सीतापुर अनारक्षित एक्सप्रेस और सीतापुर से चलने वाली 05489 सीतापुर लखनऊ अनारक्षित एक्सप्रेस 25 से 27 फरवरी तक निरस्त रहेगी। कासगंज से चलने वाली 05380 कासगंज-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस 25 व 26 फरवरी को और लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 05379 लखनऊ-कासगंज-स्पेशल एक्सप्रेस 26 एवं 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

रेलवे प्रशासन के अनुसार,12511 गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस 24, 25 व 27 फरवरी को तथा 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 25 व 26 फरवरी को, 02563 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 25 व 26 फरवरी को, 02564 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 24 व 26 फरवरी को, 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 25 व 26 फरवरी को, 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी को, 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी को, 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 25फरवरी को, 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 26फरवरी को परिवर्तित मार्ग मानकनगर, लखनऊ, मल्हौर के रास्ते चलाई जाएंगी।

इसी तरह से गोरखपुर से 24 से 26 फरवरी तक चलने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस और मैलानी से 25 एवं 26 को चलने वाली 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मैलानी-डालीगंज के रास्ते चलाई जाएगी। दरभंगा से 25 व 26 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस व नई दिल्ली से 25 एवं 26 फरवरी को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद, रोजा, सीतापुर, बुढ़वल के रास्ते चलाई जाएगी।

इन स्टेशनों से चलेंगी ये ट्रेनें

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 12532 लखनऊ जंक्शन- गोरखपुर एक्सप्रेस 24 से 27 फरवरी तक गोमतीनगर स्टेशन से चलाई जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से नहीं चलेगी और बादशाह नगर स्टेशन पर भी नहीं जाएगी। 05088 लखनऊ जंक्शन-मैलानी अनारक्षित एक्सप्रेस 25 व 26 फरवरी को मोहिबुल्लापुर स्टेशन से, 05086 लखनऊ जंक्शन-मैलानी अनारक्षित एक्सप्रेस 26 व 27 फरवरी को मोहिबुल्लापुर से, 12108 सीतापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 24 फरवरी को रात में लखनऊ जंक्शन से चलाई जाएगी। बरौनी से 24 फरवरी को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस रास्ते में दो घंटे रोककर चलाई जाएगी।

इसी तरह से 05087 मैलानी-लखनऊ अनारक्षित ट्रेन 24 से 27 फरवरी तक मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 05085 मैलानी-लखनऊ ट्रेन 25 व 26 को मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर टर्मिनेट होगी। इसके अलावा

12531 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस गुरुवार को गोमतीनगर स्टेशन पर ही टर्मिनेट हो जाएगी। यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर नहीं जाएगी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट