भारत के स्कूल ‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज’ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित
लंदन, 26 फरवरी। भारत के उत्कृष्ट स्कूलों को ‘वर्ल्ड्स बेस्ट स्कूल प्राइज’ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसमें इनामी राशि 2,50,000 डॉलर है। इसका आयोजन लंदन का टी4एजुकेशन और व्यावसायिक सेवा प्रदाता असेंचर मिलकर कर रहे हैं। पुरस्कार की शुरुआत इसी माह की गयी है और इसकी अवधारणा खासतौर पर कोविड-19के वक्त समाज की प्रगति में अहम भूमिका निभाने के लिए स्कूलों को सम्मानित करने की है। इसका लक्ष्य ऐसे स्कूलों को सामने लाने का है जो अपने छात्रों के जीवन में बदलाव ला रहे हैं।
गैर लाभकारी संगठन ‘टीच फॉर इंडिया’ की मुख्यकार्यकारी अधिकारी शाहीन मिस्त्री ने कहा, ‘‘भारत और दुनियाभर में हमने 650 दिन शिक्षा में बाधा को देखा है। स्कूल और उनके शिक्षकों ने इतने बड़े संकट के वक्त में छात्रों को शिक्षित करने के लिए अथक प्रयास किए हैं।’’ मिस्त्री इस नए पुरस्कार के लिए ‘जजिंग अकादमी’ (निर्णायक मंडल) का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम कोविड के दृष्टिगत शिक्षा में सुधार चाहते हैं तो हमें उनकी उपलब्धियों पर जश्न मनाना चाहिए और जिन चुनौतियों का उन्होंने सामना किया है, उनके समाधानों से सीखना चाहिए।’’ पुरस्कार के लिए कई श्रेणियां है और हर श्रेणी के लिये छांटे गए शीर्ष 10 नामों की घोषणा इस वर्ष बाद में की जाएगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट