Friday , January 3 2025

तब्बू ने पूरी की भूल भुलैया 2 की शूटिंग…

तब्बू ने पूरी की भूल भुलैया 2 की शूटिंग…

मुंबई, 27 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू ने अपनी आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग पूरी कर ली है।

तब्बू ने अपनी आने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी तब्बू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर शेयर कर दी है।

तब्बू ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के रैपअप पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ पूरी कास्ट और क्रू टीम के साथ सेलिब्रेशन करती हुई दिख रही हैं। इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर साझा कर तब्बू ने लिखा, “जिसकी शुरुआत अच्छी होती है, उसका अंत भला होता है। भूल भुलैया 2 बनाने का हमारा सफर आज समाप्त हो गया है।” तब्बू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक केक नजर आ रही हैं, जिसपर लिखा है, बहुत-बहुत धन्यवाद। इस शूटिंग को खत्म कर लिया गया है।

गौरतलब है कि हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन,कियारा आडवाणी, तब्बू, परेशा रावल, राजपाल यादव की भी अहम भूमिका है।

सियासी मियार की रिपोर्ट