Wednesday , December 25 2024

अमेरिका में खराब की दुकानों ने रूसी वोदका का बहिष्कार किया…

अमेरिका में खराब की दुकानों ने रूसी वोदका का बहिष्कार किया…

वाशिंगटन, 27 फरवरी। अमेरिका के कुछ बार और शराब की दुकानों को लगता है कि उन्होंने यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस को सबक सिखाने का कारगर तरीका खोज निकाला है। ये बार और दुकानें रूसी वोदका का बहिष्कार कर रही हैं और यूक्रेन की ब्रांड वाली शराब परोस रही हैं।

मिशिगन में ग्रांड रैपिड्स में बॉब्स बार के मालिक बॉब क्वे ने कहा, ‘‘मैं कल सुबह उठा और देखा कि रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया है। मुझे लगा कि मैं क्या कर सकता हूं। जाहिर तौर पर अमेरिका प्रतिबंध लगा रहा है। मैंने सोचा कि मैं भी प्रतिबंध लगाऊंगा।’’

इसके बाद उन्होंने अपने बार से सोवियत ब्रांड की स्तोलिश्नाया शराब हटा दी और यूक्रेन की वेक्टर वोदका का प्रचार करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने इसके ऊपर एक लेबल लगाया है, जिस पर लिखा है कि ‘‘यूक्रेन का समर्थन करो।’’

क्वे ने फेसबुक पर इस कदम की घोषणा की और इसके बाद उनके बार पर ऐसे लोगों का तांता लग गया, जो पहले कभी बार में नहीं गए थे।

स्तोली वोदका रूस में जन्मे उद्योगपति युरी शेफर द्वारा निर्मित है और असल में इसे लातविया में बनाया जाता है। अपनी वेबसाइट पर स्तोली समूह ने कहा कि वह यूरोप में शांति स्थापना के लिए खड़ा है और यूक्रेन के लोगों के साथ एकजुटता जताता है।

इसी तरह, दक्षिण कैरोलीना में शराब की एक दुकान रूसी ब्रांड का बहिष्कार करने के बाद यूक्रेन की वोदका कोजाक बेच रही है।

इस बीच, कनाडा में ओंटारियो के शराब नियंत्रण बोर्ड ने शुक्रवार को एलान किया कि रूस में निर्मित सभी उत्पादों को बार और दुकानों से हटाया जाएगा।

सियासी मियार की रिपोर्ट