Friday , January 3 2025

अर्जुन रामपाल के साथ काम करेंगे दिलजीत दोसांझ…

अर्जुन रामपाल के साथ काम करेंगे दिलजीत दोसांझ…

मुंबई, 01 मार्च। दिलजीत दोसांझ और अर्जुन रामपाल पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। ये फिल्म साल 1984 के दंगों पर आधारित होगी। दोनों ही स्टार्स ने अमृतसर में फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है। पीपिंगमून की खबर के मुताबिक ये फिल्म रात अकेली है (2020) डायरेक्टर हनी त्रेहन डायरेक्ट कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे नजर आई थीं। रोनी स्क्रूवाला अपने आरएसवीपी के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। साथ में त्रेहन और अभिषेक चौबे भी फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। दिलजीत दोसांझ फिल्म में एक एक्टिविस्ट बनेंगे। चूंकि कहानी साल 1984 के दंगो पर है तो वो उन पीड़ितों को इंसाफ दिलाते नजर आएंगे। दिलजीत असली एक्टिविस्ट का रोल करेंगे, हालांकि उस एक्टिविस्ट का नाम सामने नहीं आया है जिसका किरदार दिलजीत निभा रहे हैं। बता दें इन दंगों में महज तीन दिन मे ही 3 हजार सिक्खों को मौत के घाट उतार दिया गया था। दिलजीत दोसांझ पहले भी इस तरह की फिल्म कर चुके हैं। उन्होंने अनुराग सिंह की पंजाबी फिल्म पंजाब 1984 में काम किया था और ये फिल्म साल 2014 में रिलीज की गई थी। वहीं बात करें अर्जुन रामपाल की तो उनके रोल को अभी छुपाकर रखा गया है। उनके रोल की डिटेल्स सामने नहीं आई है। फिल्म की कहानी को भी अभी ज्यादा उजागर नहीं किया गया है। दिलजीत दोसांझ ने उड़ता पंजाब से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। उस फिल्म को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया था जो आज इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। दिलजीत दोसांझ आखिरी बार फिल्म शहनाज गिल और सोनमा बाजवा के साथ फिल्म हौंसला रख में नजर आए थे और अब उनकी अगली पंजाबी फिल्म ‘बेबे भंगडडा पौंदे ने’ 30 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी। वहीं अर्जुन रामपाल की बात करें तो वो कंगना रनौत संग फिल्म धाकड़ में नजर आएंगे। इसे अलावा वो ‘द रेपिस्ट’ नाम की फिल्म का भी हिस्सा हैं।…

सियासी मीयार की रिपोर्ट