‘द कपिल शर्मा शो’ में रवि किशन संग पहुंचे ये स्टार्स, भोजपुरी का बाहुबली बताए जाने पर हंस-हंसकर हुए लोटपोट…
मुंबई, 01 मार्च । ‘द कपिल शर्मा शो का अपकमिंग एपिशोड भोजपुरी रंग में रगने वाला है क्योकि शो में इस बार एक्टर रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, अम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं। इनके अलावा सिंगर केके, शान और पलाश सेन भी शो की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। शो के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया प्रोमो साझा किया है। जिसमें केके, शान और पलाश सेन की तिकड़ी धमाकेदार एंट्री लेते दिख रही हैं और पलाश अपने गाने पर परफॉर्म करते भी नजर आ रहे हैं। वहीं भोजपुरी एक्टर्स की एंट्री पर कपिल रवि किशन से पूछते दिख रहे हैं कि, ‘भईया आपको सोमोना के होटल में दिक्कत तो नहीं हुई।’ जिस पर रवि कहते हैं, ‘इसमें क्या-क्या परेशानी नहीं हुई ये पूछीये। दोनों की ये बाते सुनकर निरहुआ कहते हैं, ‘भाईया का डायलॉग जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा इसी से इंसपायर है।’ जिसे सुन सभी हंसने लगते हैं। वीडियो में रवि किशन को ‘भोजपुरी का बाहुबली’ कहते हुए भी देखा जा सकता है। दरअसल, शो में चंदन प्रभाकर अपनी एंट्री पर सभी को वेलकम करते हुए कहते है, ‘ओहो भोजपुरी के बाहुबली और बाहुबलिया आईं हुई हैं।’ जिसे सुन रवि किशन के लिए हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है। वहीं कपिल भी चंदन को गरीबो के अल्लू अर्जुन बता उनका मजाक उड़ाते हैं। वीडियो में एक जगह कपिल गायक तिकड़ी से भी मजे लेते नजर आएं। कपिल पलाश से कहते हैं- ‘पलाश सर ने अपने बैंड का नाम बड़ा स्मार्ट रखा है। स्मार्ट इंग्लिश नेम यूफोरिया। नहीं तो कई बार लोग अपने नाम पर अपने बैंड का नाम रख लेते हैं। जैसे कैलाश खेर साहब की बात करें, उन्होंने अपने नाम पर ही रखा है- कैलाशा। आप भी पलाशा रख रख सकते थे।’ इस पर पलाश सेन भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं- ‘डॉक्टर हूं तो मेरे बाकी ऑप्शन थे डायरिया, पायरिया और ग्लूरिया। कैसा लगता मैं अगर आपके सामने बोलता, दिल थाम के बैठिये आपके सामने आ रहे हैं डायरिया…।’ जिसे सुन कपिल खुद हंसने लगते हैं। प्रोमो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी अपनी मस्ती से चार चांद लगाते नजर आ रहे हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट