‘खोसला का घोसला’ के सीक्वल में काम कर सकते हैं आयुष्मान खुराना…
मुंबई, 02 मार्च । बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘खोसला का घोसला’ के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं। सविता हायरमथ ने फिल्म ‘खोसला का घोसला’ से बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरूआत की थी। वह दिनों अपनी होम प्रोडक्शन अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘झुंड’ के प्रोमोशन में जुटी है। उन्होंने अपनी नयी फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है। सविता हायरमथ ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में पहली फ़िल्म ‘खोसला का घोसला’ से बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर एंट्री की थी तब कई लोग उन्हें सलाह देते थे कि फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट शामिल करो और फिल्म में एक-दो आइटम नंबर शामिल करो इसके बिना बॉलीवुड में फिल्म चलना मुश्किल है लेकिन हमने इन बातों को तवज्जो नही दी। अब झुंड तो जल्द रिलीज हो ही रही है लेकिन हमने ‘खोसला का घोसला’ के सीक्वल की तैयारी भी शुरू कर दी है। सविता हायरमथ ने बताया कि ‘खोसला का घोसला’ के सीक्वल में पुरानी स्टारकास्ट तो रहेगी ही लेकिन इस बार हम कुछ नए लोग भी शामिल करेंगे और जिस तरह कंटेंट को आयुष्मान खुराना बखूबी समझते है हमारी कोशिश है कि हम आयुष्मान खुराना के साथ यह फिल्म करें।
सियासी मियार की रिपोर्ट