Saturday , December 28 2024

जयप्रकाश चौकसे के निधन पर शोक व्यक्त किया शिवराज ने…

जयप्रकाश चौकसे के निधन पर शोक व्यक्त किया शिवराज ने…

भोपाल, 02 मार्च मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चौहान ने शोक संदेश में कहा कि श्री चौकसे अद्भुत लेखन प्रतिभा के धनी थे और उन्होंने लगभग तीन दशक तक हिंदी फिल्म जगत पर बेहतर ढंग से लिखा। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री चौकसे के निधन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के नेताओं के अलावा अनेक मंत्रियों ने भी शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। मूल रूप से इंदौर निवासी श्री चौकसे का आज निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और दैनिक भास्कर के लिए लंबे समय से फिल्म से संबंधित कॉलम लिखते आ रहे थे।

सियासी मियार की रिपोर्ट