बजाज ऑटो के वाहनों की बिक्री फरवरी में 16 फीसदी घटी….
नई दिल्ली, 02 मार्च वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री फरवरी में 16 फीसदी गिरकर 3,16,020 इकाई रह गई। कंपनी ने फरवरी 2021 में 3,75,017 वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया कि पिछले महीने घरेलू स्तर पर बिक्री 32 फीसदी घटकर 1,12,747 इकाई रही। दो पहिया वाहनों की कुल बिक्री 16 फीसदी गिरकर 2,79,337 इकाई रही जो पिछले साल फरवरी में 3,32,563 इकाई थी। व्यावसायिक वाहनों की कुल बिक्री 14 फीसदी गिरकर 36,683 इकाई रही जो पिछले महीने समान अवधि में 42,454 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि निर्यात जो पिछले साल फरवरी में 2,10,206 इकाई था वह पिछले महीने तीन फीसदी गिरकर 2,03,273 इकाई रह गया।
सियासी मियार की रिपोर्ट