Saturday , December 28 2024

बंदूकों की तस्करी पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश करूंगा : बाइडन…

बंदूकों की तस्करी पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश करूंगा : बाइडन…

वाशिंगटन, 02 मार्च अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उनका देश बंदूकों की तस्करी और इनकी ऑनलाइन खरीदी करने पर या बिना श्रृंखला संख्या के घर पर बनाई जा सकने वाली बंदूकों पर रोक लगाने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र के तहत हरसंभव कदम उठाएगा। उन्होंने अमेरिकी संसद से देश में बंदूक हिंसा को कम करने में कारगर साबित हुए कदमों को पारित करने की अपील की। बाइडन ने ‘पुलिस की निधि रोकने’ की मुहिम पर निशाना साधते हुए सांसदों से अपील की कि वे अमेरिकी पुलिस को समुदायों की रक्षा के लिए आवश्यक संसाधन और प्रशिक्षण मुहैया कराएं। इस मुहिम को शुरुआत में उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी ने समर्थन दिया था। बाइडन ने अपने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में मंगलवार को कहा, ‘‘हम सभी को इस बात पर सहमत होना चाहिए: पुलिस को दी जाने वाली निधि रोकना उचित तरीका नहीं है। उचित तरीका है कि पुलिस को हमारे समुदायों की रक्षा के लिए आवश्यक संसाधन एवं प्रशिक्षण मुहैया कराए जाएं। मैं डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसदों से कहता हूं: मेरा बजट पारित कीजिए और हमारे पड़ोसियों को सुरक्षित रखिए।’’ बाइडन ने समुदायों की रक्षा करने, विश्वास कायम करने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को जवाबदेह बनाने के लिए एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह बंदूकों की तस्करी और ऑनलाइन खरीदी जा सकने वाली और घर पर बनाई जाने वाली उन बंदूकों पर लगाम लगाने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र के तहत हरसंभव कदम उठाएंगे, जिन पर कोई श्रृंखला संख्या नहीं होती और यह पता नहीं लगाया जा सकता कि उन्हें कहां से खरीदा गया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट