जनहित के मुद्दों पर प्रतिनिधिमंडल बनाएं कमलनाथ, धर्म के काम में राजनीति नहीं हो : गृह मंत्री…
भोपाल, 03 मार्च । मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जनहित के मुद्दों पर प्रतिनिधिमंडल बनाना चाहिए। डॉ. मिश्रा ने संवादाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा भी इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि धर्म के काम में राजनीति नहीं होनी चाहिए। कमलनाथ से प्रार्थना है कि वे जनहित के मुद्दों पर प्रतिनिधिमंडल बनाएं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने स्वयं किसी भी पक्ष से बात नहीं की है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि पंडित मिश्रा से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बात कर चुके हैं। उन्होंने कथा के दौरान अब प्रशासन की व्यवस्थाओं से संतुष्टि जताई है। भोपाल-इंदौर हाईवे पर सीहोर के पास चितावलिया में कल महाशिवरात्रि से पंडित प्रदीप मिश्रा की ओर से सात दिन का आयोजन होने वाला था। इसके पहले सोमवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण राज्य के इस बेहद अहम मार्ग पर करीब 40 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हालात ऐसे हो गए कि कई स्थानों पर यातायात डायवर्ट करना पड़ा। लोग देर रात तक जाम में फंसे रहे। इसी बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने भावुक अंदाज में लोगों के बीच ये घोषणा की कि कुछ दबाव के चलते उन्हें कथा स्थगित करनी पड़ रही है और लोग अपने घर जाकर ऑनलाइन माध्यम से ही कथा सुनें। इस मामले के बाद अब राज्य में राजनीति का दौर भी शुरु हो गया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने पंडित मिश्रा से फोन पर चर्चा कर उनसे व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसी बीच कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल कल श्री कमलनाथ के निर्देश पर पंडित मिश्रा से मुलाकात करने पहुंचा था। डॉ मिश्रा इसी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट