Friday , December 27 2024

आर. प्रिया होंगी चेन्नई की पहली दलित मेयर…

आर. प्रिया होंगी चेन्नई की पहली दलित मेयर…

चेन्नई 03 मार्च मंगलापुरम की 28 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट और पार्षद आर. प्रिया चेन्नई की अगली मेयर बनने वाली हैं। जनवरी 2022 में राज्य सरकार द्वारा दलित महिलाओं को चेन्नई निगम महापौर पद आरक्षित करने का आदेश पारित करने के बाद वह चेन्नई निगम की पहली दलित मेयर होंगी। वह चेन्नई के जॉर्ज टाउन में श्री कन्याका परमेश्वरी आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज फॉर विमेन से कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। आईएएनएस से टेलीफोन पर बात करते हुए, मौजूदा मेयर ने कहा, मैं मुख्यमंत्री और द्रमुक के कार्यकर्ताओं और अन्य कार्यकर्तरओ की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे चेन्नई के मेयर उम्मीदवार के रूप में चुना। मैं उन विकास कार्यों का हिस्सा बनना चाहती थी जिसकी मुख्यमंत्री पहल कर रहे हैं और इसलिए राजनीति में उतर गई। चेन्नई के मेयर के रूप में, मैं अपना काम पूरा करूंगी और मुझे उम्मीद है कि मैं लोगों और अपनी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतर पाऊंगी। वह तारा चेरियन और कामाक्षी जयरामन के बाद चेन्नई की तीसरी महिला मेयर होंगी। प्रिया उत्तरी चेन्नई से वार्ड 74, मंगलापुरम से चुनी गई हैं, जिससे वह उत्तरी चेन्नई से पहली मेयर बनीं। उत्तरी चेन्नई क्षेत्र में पेयजल, बिजली, कनेक्टिविटी और स्वच्छता सहित बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।

सियासी मियार की रिपोर्ट