कोरोना के सक्रिय मामलों की दर एक फीसदी से नीचे…
नई दिल्ली, 10 मार्च । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर गिरावट और इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से सक्रिय मामले एक फीसदी से नीचे रहे गये हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,184 मामले सामने आये हैं और 104 मरीजों की मौत हुई है। नये मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,29,80,067 हो गई है जबकि मृतकों की तादाद 5,15,459 हो गयी है। इस दौरान 6,554 मरीजों ने कोरोना को मात दी है जिसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,20,120 हो गई है। सक्रिय मामले 2,474 की गिरावट के साथ 44,488 रह गये हैं।
देश में कोरोना की रिकवरी दर 98.70 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.10 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.20 प्रतिशत है।
केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 797 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 12,696 रह गयी। वहीं, 2,130 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 64,37,366 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 66,462 हो गया है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 200 घटकर 7,012 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 559 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 77,19,100 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 143745 पर स्थिर है।
तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 242 घटकर 1,903 रह गये है। वहीं 387 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 34,11,545 हो गयी है, जबकि दो मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38,021 हो गया है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 43 घटकर 2,975 रह गयी है। इस दौरान 222 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 39,00,127 हो गई है। वहीं राज्य में दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40006 पर पहुंच गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट