उप्र मतगणना: उप मुख्यमंत्री मौर्य और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू पीछे…
लखनऊ, 10 मार्च । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से करीब 1500 मतों से पीछे चल रहे हैं।
दूसरी ओर, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तमकुही राज निर्वाचन क्षेत्र से पीछे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक बृहस्पतिवार को शुरुआती दौर की मतगणना के बाद मौर्य को 28,387 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की पल्लवी पटेल को 30,901 वोट मिले।
मौर्य को जहां अब तक 43.76 फीसदी वोट मिले हैं, वहीं पटेल को 47.63 फीसदी वोट मिले हैं ।
इस बीच, तमकुही राज से मौजूदा विधायक और उप्र कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू को अब तक 17,006 वोट मिले हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार असीम कुमार ने 51,222 मतों के साथ बढ़त बनाए रखी है, जबकि सपा के उदय नारायण को 20,958 मत मिले हैं।
लल्लू को अब तक 16.42 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि कुमार को 49.46 फीसदी और सपा उम्मीदवार को 20.24 फीसदी वोट मिले हैं ।
सियासी मियार की रिपोर्ट