शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख, रिकवरी के बाद बाजार में गिरावट…
नई दिल्ली, 11 मार्च । भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर लगातार उतार-चढ़ाव का रुख बना हुआ है। गुरुवार की शानदार तेजी के बाद आज शेयर बाजार ने कमजोर ग्लोबल संकेत और मुनाफावसूली की आशंका के कारण कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। लेकिन कारोबार शुरू होते ही बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक हरे निशान में पहुंचकर कारोबार करने लगे। हालांकि ये तेजी भी देर तक नहीं टिकी। बिकवाली के दबाव ने बाजार को एक बार फिर ऊपरी स्तर से नीचे गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज मुनाफावसूली होने की डर की वजह से 245.61 अंक की कमजोरी के साथ 55,218.78 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। लेकिन कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी। लगातार हो रही इस लिवाली के सपोर्ट से कुछ ही देर में सेंसेक्स उछल कर हरे निशान में 55,717.32 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में मामूली बिकवाली भी हुई, जिससे सेंसेक्स कुछ गिरता हुआ नजर आया। लेकिन खरीदारों ने दोबारा जोर लगाकर सुबह 10 बजे सेंसेक्स को 369.56 अंक की मजबूती के साथ 55,833.95 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। इस स्तर पर बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसके कारण हुई बिकवाली ने सेंसेक्स को नीचे की ओर लुढ़का दिया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 139.93 अंक की मजबूती के साथ 55,604.32 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 66.10 अंक की कमजोरी के साथ 16,528.80 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही चौतरफा लिवाली का सपोर्ट मिलने की वजह से निफ्टी ने भी तेजी पकड़ ली और शुरुआती आधे घंटे में ही उछल कर 16,669.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस स्तर पर थोड़ी देर के लिए मामूली गिरावट होने के बाद एक बार फिर निफ्टी ने ऊपर की रफ्तार पकड़ी। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक 99.50 अंक की मजबूती के साथ 16,694.40 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बाजार में तेज बिकवाली शुरू कर दी, जिससे निफ्टी में भी गिरावट का रुख बन गया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 29.35 अंक की मजबूती के साथ 16,624.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 242.14 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,223.06 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 80 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,508.60 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 817 अंक की छलांग लगाकर 55,464.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 16,594.90 अंक
सियासी मियार की रिपोर्ट