कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या फिर बढ़ी…
नई दिल्ली, 11 मार्च । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट के बीच पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 255 मरीजों की मौत हो गयी जबकि इससे एक दिन पहले यह संख्या 104 थी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,194 मामले सामने आये हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 4.29 करोड हो गई है। इसी दौरान 6,208 मरीजों ने कोरोना को मात दी है जिसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 4.24 करोड़ हो गई। इस बीच सक्रिय मामलों में 2,269 की गिरावट आने के साथ ही इनकी संख्या अब 42,219 रह गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5.15 लाख हो गई है।..
देश में कोरोना की रिकवरी दर 98.70 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.10 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.20 प्रतिशत है। केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 856 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 11,840 रह गयी। वहीं, 2,055 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 64,39,421 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 66,689 हो गया है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 46 घटकर 6,966 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 494 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 77,19,594 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 143749 तक पहुंच गया है। तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 227 घटकर 1,676 रह गये है। वहीं 354 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 34,11,899 हो गई है, जबकि दो मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38,023 हो गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 91 घटकर 2,884 रह गई है। इस दौरान 301 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 39,00,428 हो गई है। वहीं राज्य में सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40013 पर पहुंच गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट