मैंने उनको साजन चुन लिया 2 में काम करेंगे पवन सिंह…
मुंबई, 12 मार्च। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की फिल्म ‘मैंने उनको साजन चुन लिया 2’ में काम करते नजर आयेंगे।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म मैंने उनको साजन चुन लिया 2′ में पवन सिंह नजर आने वाले हैं। इस फ़िल्म में पवन सिंह के साथ तीन अभिनेत्रियां स्मृति सिन्हा, नीलम गिरी और श्वेता महारा नजर आने वाली हैं। फ़िल्म का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार कर रहे हैं, जबकि इसके निर्देशन की बागडोर फिल्म मेरा भारत महान के डीओपी और निर्देशक देवेंद्र तिवारी संभाल रहे हैं।
रत्नाकर कुमार ने पवन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक ऐसे कलाकार हैं जो हर काम को बड़ी ही ईमानदारी से करते हैं और जल्द से जल्द अपना काम खत्म करके दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो जाते हैं। वहीं देवेंद्र तिवारी के बारे में उन्होंने कहा कि मेरा भारत महान जैसी फिल्म का निर्देशन देवेंद्र तिवारी के अलावा कोई और निर्देशक नहीं कर सकता था। इन्होंने रवि किशन और पवन सिंह से वो काम करा लिया जो कोई नहीं करा सकता था।
सियासी मियार की रिपोर्ट