Friday , December 27 2024

जान्हवी कपूर को सपने में सुनाई देती है ये आवाज, वीडियो शेयर कर किया खुलासा….

जान्हवी कपूर को सपने में सुनाई देती है ये आवाज, वीडियो शेयर कर किया खुलासा….

मुंबई, 12 मार्च। जान्हवी कपूर अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जु़डे अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वर्कआउट सेशन तस्वीरें और वीडियो साझा कर खुलासा किया है कि उन्होंने सपने में फिटनेस ट्रेनर की आवाज सुनाई देती हैं। अभिनेत्री ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें और एक वीडियो शेयर की हैं। इन फोटोज में जान्हवी एक्सरसाइज करती हुई दिख रही हैं। वहीं, वीडियो में लेग्स की एक्सरसाइज करती हुई दिख रही हैं, जबकि वीडियो में उनकी ट्रेनर उन्हें वर्कआउट के दौरान निर्देशन देती हुई दिख रही हैं। इन फोटोज वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर एक्ट्रेस अपने सपने में सुनाई देने वाली आवाज का खुलासा करते हुए कैप्शन लिखा, ‘कभी-कभी जब मैं सो जाती हूं, तब भी मैं नम्रता पुरोहित को अपने सपनों में गो स्लोली कहते हुए सुनती हूं।’ जान्हवी कपूर द्वारा शेयर इन तस्वीरो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, फिटनेस ट्रेनर नम्रता ने तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, दिमाग और शरीर का संबध। आखिरकार आप समझ रहे हैं कि धीमी गति कितनी प्रभावी है। बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही सिद्धार्थ सेन गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में नजर आने वाली हैं। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, फिल्म को आनंद एल राय प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा वो करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में भी नजर आने वाली हैं। ये फिल्म साल 2008 में आई अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘दोस्ताना’ का सीक्वल है। साथ ही जान्हवी करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में अभिनेता राज कुमार राव के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री को आखिरी बार साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म रूही में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ मुख्य किरदार निभाया है

सियासी मियार की रिपोर्ट