Tuesday , December 31 2024

अक्टूबर में सात फेरे लेंगे रणबीर-आलिया!..

अक्टूबर में सात फेरे लेंगे रणबीर-आलिया!..

मुंबई, 12 मार्च । बॉलीवुड के सबसे फेमस लव बर्ड में से एक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड का यह सेलिब्रिटी कपल इस साल अक्टूबर में सात फेरे ले सकता है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और ना ही इस खबर को दोनों के परिवार में से किसी ने कन्फर्म किया है। सूत्रों की मानें तो रणबीर-आलिया पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन देश में फैली कोरोना महामारी की वजह से दोनों की शादी पोस्टपोन हो गई थी। इसके बाद दोनों अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे। अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले रणबीर-आलिया कई मौकों पर साथ दिखाई देते हैं। दोनों अपने रिश्ते पर मुहर लगा चुके हैं और अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार भी करते हैं। फैंस भी अब जल्द ही उनकी शादी की उम्मीद लगाए हुए हैं। दोनों जल्द ही अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।

सियासी मियार की रिपोर्ट