ब्राजील में कोरोना के 45020 नए मामले, 389 की मौत…
ब्रासीलिया, 13 मार्च। ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 45020 नए मामले दर्ज किए गए तथा 389 लोगों की इसके कारण मौत हुई।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 45,020 नए मामले दर्ज किये जाने के साथ ही इस महामारी से अब तक प्रभावित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,93, 50,134 हो गयी, जबकि अब तक 6,54,945 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है।
विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल की शुरुआत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण मामलों में वृद्धि के बावजूद व्यापक टीकाकरण अभियानों के कारण स्थिति नियंत्रण में रहने के कारण कई शहरों और राज्यों में लागू मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित पाबंदियां हटा ली गयी हैं।
मंत्रालय की ओर से जारी किए गए शुक्रवार तक के आंकड़ों की मुताबिक देश में 15.73 करोड़ लोगों को या 73.24 प्रतिशत आबादी को पूरी तरह से टीका किया जा चुका है। वहीं 6.88 करोड़ यानी 32.05 प्रतिशत आबादी को बूस्टर खुराक दी जा चुकी है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट