राज तरुण, वर्षा बोलम्मा की फिल्म स्टैंड अप राहुल को मिला यू/ए सर्टिफिके….
हैदराबाद, 13 मार्च राज तरुण और वर्षा बोलम्मा की नई रोमांटिक-कॉमेडी, स्टैंड अप राहुल जल्द ही रिलीज होने वाली है। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म सेंसर बोर्ड से पास हो गई है। इससे पहले रविवार को स्टैंड अप राहुल के निर्माताओं ने घोषणा की है कि फिल्म को इसकी भव्य रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है।
नए संतो मोहन वीरंकी द्वारा निर्देशित, फिल्म स्टैंड अप राहुल एक फील-गुड रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें मुख्य जोड़ी एक ऐसी भूमिका निभाएगी जो लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला करता है। इस फिल्म में वेनेला किशोर, देवी प्रसाद, मधुरिमा और अन्य महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। ड्रीम टाउन प्रोडक्शंस और हाईफाइव पिक्चर्स के बैनर तले नंदकुमार अब्बिनेनी और भरत मगुलुरी द्वारा निर्मित, फिल्म में स्वीकर अगस्ती का संगीत है। ये 18 मार्च को रिलीज होने वाली है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट