Friday , December 27 2024

द कश्मीर फाइल्स की सफलता को लेकर ‘बुल्लीदाऊद’ की चुप्पी पर कंगना रनोट ने साधा निशाना..

द कश्मीर फाइल्स की सफलता को लेकर ‘बुल्लीदाऊद’ की चुप्पी पर कंगना रनोट ने साधा निशाना..

मुंबई, 13 मार्च। द कश्मीर फाइल्स फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हुई है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। अब इस फिल्म की प्रशंसा फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने की है। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की चुप्पी पर भी प्रश्नचिह्न लगाया है। कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘कृपया द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर फिल्म इंडस्ट्री का पिन ड्रॉप साइलेंस नोटिस करें। इस फिल्म का न सिर्फ कंटेंट बल्कि बिजनेस भी बहुत अच्छा है। अगर इस फिल्म के निवेश और लाभ की चर्चा करें तो यह एक केस स्टडी है कि यह फिल्म इतनी सफल भी है और प्रॉफिटेबल भी है।’ कंगना रनोट ने यह भी कहा, ‘इस फिल्म ने इस भ्रम को भी तोड़ा है कि सिनेमाघरों में बड़े बजट की फिल्मों या विजुअल इफेक्ट से जुड़ी फिल्में ही पसंद की जाती है। यह सभी प्रकार के भ्रम तोड़ रही है। मल्टीप्लेक्स में सुबह 6:00 बजे का शो लगाया गया है जो कि असाधारण है। बुल्लीदाऊद और उनके चमचे सदमे में चले गए हैं। कोई कुछ कह नहीं रहा है, सारी दुनिया देख रही है इनको लेकिन फिर भी कुछ नहीं कह रहे हैं। उनका समय खत्म हो गया है।’ गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों को कश्मीर से जबरन खदेड़ने पर आधारित है। इस फिल्म में अनुपम खेर और पल्लवी जोशी की अहम भूमिका है। फिल्म के शो हाउसफुल चल रहे हैं। कंगना रनोट फिल्म अभिनेत्री है। वह इन दिनों लॉक अप नामक एक रियलिटी शो होस्ट कर रही हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। वह कई फिल्मों में नजर आने वाली है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट