आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने ‘हम साथ साथ हैं’ का सॉन्ग ‘एबीसीडी रीक्रिएट किया….
मुंबई, 14 मार्च। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने सुपरहिट फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ का सॉन्ग ‘एबीसीडी रीक्रिएट किया है।
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप अपनी एक्टिविटी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। इसी बीच ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर ‘हम साथ साथ हैं’ का सॉन्ग ‘एबीसीडी गाते हुए नजर आ रहे हैं।
ताहिरा कश्यप ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर राजस्थान स्थित नेशनल पार्क रणथोंबर वेकेशन का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में आयुष्मान खुराना और उनके दोस्त एक ओपन बस में बैठे हुए दिख रहे हैं और उन्होंने हम साथ साथ हैं के फेमस सॉन्ग एनबीएसीडी…… को फिर से रीक्रिएट किया है।इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर आयुष्मान खुराना और दोस्तों को टैग करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, रणथंबौर में हम लोगों को देख रहे हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट