Friday , December 27 2024

कंगना रनौत को आई थियेटर्स के दिनों की याद….

कंगना रनौत को आई थियेटर्स के दिनों की याद….

मुंबई, 17 मार्च। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को अपने थियेटर्स के दिनों की याद सता रही है। कंगना ने अपने थियेटर्स के दिनों को याद करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने साथियों के साथ स्टेज पर नाटक की प्रस्तुति करती नजर आ रही हैं। कंगना का यह वीडियो साल 2004 का है, जब वह अरविन्द गौड़ के एक नाटक का हिस्सा बनी थी। इस वीडियो को फैंस के साथ साझा करते हुए कंगना ने लिखा-‘ थियेटर्स डे के वीडियो! इसके साथ ही उन्होंने अरविन्द गौड़ को टैग करते हुए लिखा-धन्यवाद गुरुदेव!

कंगना का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि कंगना रनौत मात्र 16 साल की उम्र में अपना घर छोड़कर दिल्ली आ गईं थी और यहां एक थियेटर ग्रुप में शामिल हो गईं। अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत इन दिनों बॉलीवुड की सबसे व्यस्ततम अभिनेत्रियों में से एक हैं। कंगना जल्द ही सर्वेश मेवाड़ की फिल्म ‘तेजस’ में पायलट की भूमिका में और रजनीश घई की फिल्म ‘धाकड़’ में एक्शन अवतार में नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना फिल्म ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ और ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आएंगी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट