किरण खेर ने दी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को बधाई…..
मुंबई, 17 मार्च। दिग्गज अभिनेत्री एवं सांसद किरण खेर ने इन दिनों सुर्खियां बटोर रही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की पूरी टीम की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी।
चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की सांसद किरण खेर ने ट्वीट के जरिये कहा, ‘विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर और कश्मीर फाइल्स की पूरी टीम को शानदार सफलता के लिये शुभकामनाएं। फिल्म में दिखाये गये कठोर और दुखद सत्य ने सभी को काफी प्रभावित किया है। यह मानवीय संकट का एक ऐसा कालक्रम है, जिसे कई सालों तक अनदेखा किया गया था। बहुत बढ़िया। जय हो।’
किरण खेर का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। उनसे पहले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कंगना रनौत, पिंकू दुबे आदि ने भी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को काफी सराहा है और सोशल मीडिया के जरिये फिल्म की तारीफ करते हुए सभी से फिल्म को देखने की अपील भी की है।
उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को प्रदर्शित हुई द कश्मीर फाइल्स लगातार चर्चा में बनी हुई है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट