Monday , December 30 2024

मैनचेस्टर यूनाईटेड के मैच के दौरान पोग्बा के घर में चोरी….

मैनचेस्टर यूनाईटेड के मैच के दौरान पोग्बा के घर में चोरी….

मैनचेस्टर, 17 मार्च । मैनचेस्टर यूनाईटेड के मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने कहा है कि जब वह एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ चैंपियन्स लीग फुटबॉल मुकाबला खेल रहे थे तो उनके घर में चोरी हो गई।

फ्रांस के इस मिडफील्डर ने ट्विटर पर लिखा कि जब मंगलवार को चोरी हुई तो बच्चे बैडरूम में सो रहे थे। चोरों की जानकारी देने वालों के लिए पोग्बा ने इनाम की घोषणा की है।

पोग्बा ने कहा, ‘‘चोर हमारे घर में पांच मिनट से भी कम समय रहे लेकिन इस दौरान वह हमारे घर में मौजूद चीजों से अधिक बहुमूल्य चीज ले गए…. हमारी सुरक्षा।’’

पोग्बा ने कहा कि एटलेटिको के खिलाफ 0-1 की हार के दौरान मैच के अंतिम मिनटों में उनके घर चोरी हुई। पोग्बा की पत्नी इस मैच के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मौजूद थी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट