कांग्रेस ने पांच राज्यों में हार के बाद पांच नेताओं को आकलन का सौंपा जिम्मा…
नई दिल्ली, 17 मार्च । विधानसभा चुनावों मे कांग्रेस को पांचों राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है जिस वजह से कांग्रेस नेताओं में उथल-पुथल मची हुई है। कांग्रेस की कहां कमी रही है इसको लेकर विचार विमर्श भी जारी है इसी क्रम में कांग्रेस ने पांचों राज्य के आकलन करने के लिए पांच बड़े नेताओं को नियुक्त किया है। राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को गोवा के हालात का आकलन करने की जिम्मेदारी सौंपी है। जयराम रमेश मणिपुर का आकलन करेंगे। अजय माकन को पंजाब का जिम्मा सौंपा गया है तो वहीं कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश का आकलन करेंगे। इनके अलावा अविनाश पांडे उत्तराखंड पर नजर डालेंगे और कांग्रेस को सुझाव देंगे। कांग्रेस की ओर से बुधवार को जारी एक प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई कि विधानसभा में हार के बाद पांचों राज्यों में आकलन के तहत पांच सीनियर नेताओं को नियुक्त किया गया है। कांग्रेस ने पांचों को जिम्मेदारी देते हुए अन्य विधायक उम्मीदवारों और नेताओं से राज्य में संगठनात्मक परिवर्तन का सुझाव दिया। हाल ही में विधानसभा चुनावों में पांच राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी ने विधानसभा सीटों पर कब्जा जमा लिया तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार बना ली लेकिन पांचों राज्यों में कांग्रेस जीतने में विफल रही। इसी कारण कांग्रेस ने पांचों राज्यों में जो भी खामिया रही हैं उस पर विचार करने के लिए पांच नेताओं को जिम्मेदारी दी है जो आकलन करने के बाद कांग्रेस को सुझाव देंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट