Monday , January 6 2025

सड़क हादसे में पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिवार के 3 सदस्यों की मौत, सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख…

सड़क हादसे में पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिवार के 3 सदस्यों की मौत, सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख…

सूरजपुर, 19 मार्च। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सूरजपुर के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे अपने परिवार के साथ कार में सवार पारंपरिक पारिवारिक पूजा में शामिल होने जा रहे थे। मधुटिकरा के पास कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया है। गंभीर चोट लगने से पत्रकार उपेंद्र दुबे की मां, उनकी पत्नी और उनके युवा पुत्र नवीन दुबे का निधन हो गया है। जबकि उपेंद्र दुबे को अंबिकापुर स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है। वहीं घायल उपेंद्र दुबे के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट