17 वर्षीय लड़की का अपहरण के बाद दुष्कर्म, मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार..
बलिया, 19 मार्च उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय किशोरी को कथित रूप से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने बताया, “किशोरी बीते साल 22 दिसंबर को लापता हो गई थी। उसके पिता की शिकायत पर 16 फरवरी 2022 को रसड़ा थाने में एक मामला दर्ज किया गया था।” वैस के मुताबिक, 17 मार्च को एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कथित दुष्कर्म के आरोपी सोनू (22) को शुक्रवार को रसड़ा थाना क्षेत्र के तिहारीपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मामले में पीड़ित किशोरी को भी बरामद कर लिया गया है और उसे मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट